दन्तेवाड़ा

अंबेडकर जयंती: सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभावान बच्चे सम्मानित
15-Apr-2022 9:48 PM
अंबेडकर जयंती: सांस्कृतिक कार्यक्रम  व प्रतिभावान बच्चे सम्मानित

बचेली, 15 अप्रैल। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी ंजयती बचेली नगर में गुरूवार को मनाया गया। नगर के अंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति व जनजति एनएमडीसी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी विघुत विभाग के महाप्रबंधक संजय बासु, विशिष्ट अतिथि उपमहाप्रबंधक खनन बीएस कोसमा, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान व अन्य अतिथियो के द्वारा प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रंद्वाजलि दी गई।

स्थानीय कवियों ने बाबा साहेब के जीवन पर अपनी प्रस्तुति दी, वहीं बच्चों ने मनमोहक नृत्य  प्रस्तुति दी व फैंसी ड्ेस प्रतियेागिता आयोजित हुई। विभिन्न विद्यालय पर अध्ययनरत समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया। समिति के सचिव जागेश्वर प्रसाद ने बाबा साहेब के जीवनी पर विस्तार से जानकारी देते हुए उनके द्वारा किये गये योगदान को भी बताया। पालिकाध्यक्ष ने सभी को जयंती की बधाई देते हुए बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की बात कही। संजय बासु ने उनके संघर्ष के बारे में बताते उनके विचारो को अपनाने को कहा साथ ही सफल कार्यक्रम के आयेाजन के लिए समिति की भी प्रशंसा की।

इससे पूर्व अंबेडकर पार्क एवं प्रशासनिक भवन में बुद्व वंदना कर अंबेडकर को याद किया गया। सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल द्वारा अंबेडकर पार्क में महाप्रबंधक सामाग्री विजय भास्कर द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर में की अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान परियोजना के उपमहाप्रबंधक जी गणपत, उपमहाप्रबंधक बीपी धुरिया, एसएस शतपथी, शैलेन्द्र सोनी, दीपक पॉल, सुभाष चंद्रा, समिति के सुनील कर्मा, छग क्रीडा सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष केएल वर्मा, चंद्र कुमार मंडावी, राजेश दुबे, धीरज राणा, राजेश मंडल, सुजीत कर्मा सहित व नगर के गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news