दन्तेवाड़ा

धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, महाभंडारा
17-Apr-2022 8:33 PM
धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, महाभंडारा

बचेली, 17 अप्रैल। नगर से करीब 5 किमी दूर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड़ नंबर 3 व 4 के बीच स्थित हनुमान टेकरी में रामभक्त हनुमान जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर  रामायण मंडली द्वारा अखंड रामायाण पाठ किया गया।  जय श्री राम जय हनुमान के जयकारो से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। अखंड रामायण पाठ के पश्चात हवन का आयोजन हुआ। हवन पश्चात महाभंडारा का आयोजन हुआ।

 इस अवसर पर एनएमडीसी बचेली परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, बी वेंकटेश्वरलु, किरन्दुल से सिविल उपमहाप्रबंधक लखबीर सिंह, एसआरके राव व एनएमडीसी अधिकारी कर्मचारी, बचेली व किरदुल नगर के भक्तगण बैलाडिला पहाड़ी में स्थित हनुमान टेकरी पहुंचकर बजरंगबली का दर्शनकर महाभंडारे में शामिल हुए। हनुमान टेकरी पूजा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया गया।

 

यह मंदिर बैलाडिला की पहाड़ी में स्थित है। चट्टानों पर भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित है। पहाड़ी रास्ते और कई मोड़ को पार करते यह मंदिर तक जाया जाता है।

गौरतलब है कि 21 अगस्त 2008 को हनुमान टेकरी की स्थापना हुई थी। वर्ष में तीन बार हनुमान जयंती, स्थापना वर्ष व नव वर्ष के उपलक्ष्य में पूजा पाठ किया जाता है। खदान क्षेत्र में स्थित होने के कारण आम लोगो के लिए जाना प्रतिबन्ध रहता है लेकिन इस दिन प्रबधन द्वारा छूट दी जाती है। कोविड संक्रमण के चलते पिछले 2 वर्षों से भव्य आयोजन नही हो पाया था, लेकिन इस बार के आयोजन में भक्तों ने उमंग व उत्साह के साथ जन्मोत्सव में शामिल हुए।

इसके अलावा नगर के मुख्य मार्ग स्थित बजरंग चौक हनुमान मंदिर, राम मंदिर, आकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर, हनुमान जयंती मनाया गया। पूजा पश्चात भंडारा का भी आयोजन हुआ। जिसमे नगर के सभी भक्तगण हनुमान मंदिर पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news