दन्तेवाड़ा

धूल से निजात दिलाने किरन्दुल में आई रोड स्वीपिंग मशीन
17-Apr-2022 8:47 PM
धूल से निजात दिलाने किरन्दुल में आई रोड स्वीपिंग मशीन

लोगों के स्वास्थ्य को देखते एनएमडीसी का सराहनीय कदम

बचेली/किरन्दुल, 17 अप्रैल। किरन्दुल नगर में सडक़ों पर उड़ती धूल से निजात दिलाने रोड स्वीपिंग मशीन आया है। जिसका शुभारंभ रविवार को एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविन्दराज ने किया।

इस व्हीकल मशीन में नीचे बड़े-बड़े ब्रश लगे है, ब्रश से धूल पाइप के माध्यम से कंटेनर में जमा होगा, साथ ही पानी का छिडक़ाव होता जाएगा। इस मशीन के ऑपरेटर जशबीर सिंग ने बताया कि 8 घंटे में 1 टन धूल इकठा करेगी जो कंटेनर में जमा होगा, बाद में इसे नगर से दूर जंगल क्षेत्र में किसी गड्ढे में डाल दिया जाएगा। मेट लाइन इंडिया दिल्ली की कम्पनी की रोड स्वीपिंग मशीन देश में पटियाला, दिल्ली, विशाखापटनम, हैदरबाद में चल रही है और सफल है।

किरंदुल में लौह अयस्क की खदानें हैं, जिसका संचालन एनएमडीसी करती है। इससे जुड़े संयंत्र टाउनशिप के बीच मे होने से उड़ती धूल से लोगों को काफी परेशानी होती है। दमा, अस्थमा के मरीज भी बढ़ रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए एनएमडीसी ने यह कदम उठाया है।  अब ये मशीन लोगों को धूल से हो रही परेशानी से निजाद दिलाने में कारगर हो सकती है। शुरुआती ट्रायल के दौरान सिविल उपमहाप्रबंधक लखबीर सिंह व सहायक महाप्रबंधक शरद द्वारा मशीन का निरीक्षण व अवलोकन किया गया।

अभी यह 2 महीने कर ट्रायल में चलेगी। रविवार को यह शुरू हुआ है, प्रबंधन द्वारा मैप दिया जाएगा किस जगह में इसका उपयोग करना है। सफल होने पश्चात स्थायी तौर इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news