बीजापुर

बीजापुर के दरभा कैम्प पर नक्सलियों ने दागे बीजीएल, 7 जवान घायल, 2 को रायपुर भेजा
18-Apr-2022 4:41 PM
बीजापुर के दरभा कैम्प पर नक्सलियों ने दागे बीजीएल,  7 जवान घायल, 2 को रायपुर भेजा

पुलिस की बैकअप पार्टी ने भी दागे यूबीजीएल-एचई, नक्सली भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 अप्रैल।
रविवार की देर रात कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा सीएएफ कैम्प पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। बीजीएल व स्वचलित हथियारों से हुए नक्सली हमले में सीएएफ व जिला बल के सात जवान घायल हुए है,  इनमें से दो जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया है। अन्य घायल जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

कुटरू थाना से करीब 8 किलोमीटर दूर दरभा सीएएफ कैम्प में रविवार की रात तकरीबन 11 बजे नक्सलियों ने बीजीएल व स्वचलित हथियारों से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी हमला किया।

नक्सलियों ने कैम्प में बीजीएल दागे जो कैम्प में बने कमरों के एडबेस्टर सीट को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। जवान संभल पाते कि उससे पहले ही सीएएफ जवान गिरजानंद साहू, आलोक लकड़ा,उमेन्द्र सिंह सिवना, ओमप्रकाश दीवान व जिलाबल के जितेंद्र मंडावी, अजित वट्टी व टुकेश्वर ध्रुव घायल हो गये।

गंभीर रूप से घायल टुकेश्वर ध्रुव व जितेंद्र मंडावी को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया है, जबकि अन्य घायल जवानों का बीजापुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। नक्सली स्वचलित हथियारों से भी कैम्प में जवानों पर हमला कर रहे थे।

 कुटरू एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि हमले की खबर लगते ही बीजापुर से डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ व कुटरू की संयुक्त टीम बैकअप के लिए घटना स्थल की ओर रवाना हुई। पुलिस की बैकअप पार्टी ने नक्सलियों पर यूबीजीएल व एचई बम दागे। इससे नक्सली भागने लगे। जवानों ने नक्सलियों का पीछा करते हुए फायर भी किया।

एसडीओपी उपाध्याय ने दावा किया है कि जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कैम्प से नक्सलियों द्वारा दागे गये बिना फटे हुए बीजीएल बरामद हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news