दन्तेवाड़ा

2 दिनों से बीमार पड़ी गाय का करवाया इलाज
18-Apr-2022 6:15 PM
2 दिनों से बीमार पड़ी गाय का करवाया इलाज

किरंदुल, 18 अप्रैल। किरंदुल की वार्ड- 03 तालाब पारा शैलेंद्र नगर में 2 दिनों से एक गाय बीमार पड़ी रही, जिसकी खबर मिलते ही एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि दुर्गा और उनकी टीम मौके पर उस स्थल पहुंचकर वेटरनरी स्टॉफ को बुलवाकर उस गाय का इलाज करवाया। वर्तमान में वह गाय स्वस्थ है। ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा जिले की किरंदुल की समाजसेवी संस्था कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम गौ सेवा को लेकर हमेशा से ही काफी जागरूक  रही है, इनके द्वारा नगर में किसी भी स्थान पर यदि गायों का नाली - नालों में फंस जाना, बीमार से पीडि़त या चोटिल होकर पड़ी रहती है, इसकी जानकारी मिलते ही कलिंगा सोशल वेलफेयर के सदस्य उन गायों तक पहुंचते हैं और उनकी बचाव हेतु जितनी मदद होती है यह पूरी ताकत झोंककर सेवा कार्य को पूरा करते हैं। इन कार्यों के लिए डॉक्टर्स और किरंदुल सी.आई.एस.एफ की टीम के साथ साथ नगर के लोगों का भी इन्हें भरपूर सहयोग मिलता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news