राजनांदगांव

विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में शामिल हुए सांसद
30-Apr-2022 3:03 PM
विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में शामिल हुए सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल।
विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन माध्यमिक शाला परिसर बुंदेली ब्लॉक छुईखदान में आयोजित किया गया। शिविर में सांसद संतोष पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में 217 मरीजों का उपचार किया गया।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के अनुसार शिविर का शुभारंभ सांसद संतोष पांडे के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार ने की। विशेष अतिथि बुंदेली सरपंच इंदरमन मंडावी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल चंद्राकर, धनऊराम तथा सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ठाकुर थे।

शिविर में 217 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें दंत रोग के 38, नेत्र रोग के 42, सर्दी-खांसी के 65, स्त्री रोग के 16, बाल रोग के 22 तथा अन्य 34 मरीज शामिल हुए।
स्वास्थ्य मेला के दौरान 12 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा 25 हितग्राहियों का हेल्थ कार्ड बनाया गया। इसके अलावा 21 लोगों को चश्मा वितरण, पांच लोगों को स्टीक, दो लोगों को वाकर तथा 30 लोगों को ओरल डी प्रदान किया गया। शिविर में बीएमओ डॉ. मनीष बघेल, मेडिकल ऑफिसर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश जंघेल तथा आरएमए एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news