कोण्डागांव

लखमा ने जिले के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक
08-May-2022 10:06 PM
लखमा ने जिले के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 मई।
उद्योग मंत्री तथा कोण्डागांव जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा जिला के सभाकक्ष में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक ली गई। बैठक में स्थानीय विधायक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक सन्तराम नेताम, छ.ग. हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, जिपं अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।
 
इस बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने गांव में किए जा रहे विकास कार्यों में कार्यों के संचालन, निर्माण व श्रम से लेकर सभी कार्यों में स्थानीय ग्रामीणों और आदिवासियों को प्राथमिकता देते हुए। उन्हें गांव के विकास कार्यों में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने स्थानीय स्तर पर कोदो कुटकी के प्रोत्साहन, व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकारों के वितरण, आदिवासी छात्रावासों का निर्माण पूर्ण करने, एकलव्य आदिवासी छात्रावासों में बच्चों के चयन में स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता और बच्चों की छुट्टियों के दौरान सभी जर्जर स्कूलों, आश्रमों की मरम्मत करने निर्देश दिए।

देवगुड़ी एवं घोटूलों का स्थानीय परम्परा के अनुसार हो निर्माण
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ शासन व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णयानुसार जिले में स्वीकृत 216 देवगुडिय़ों में से अपूर्ण 88 देवगुडिय़ों का कार्य जल्द पूर्ण कराने और स्थानी जनजातियों में विविधता को देखते हुए निर्माण में स्थानीय परंपराओं को ध्यान में रखकर देवगुड़ी व गोटूलों का निर्माण करने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों निर्माण किए जा रहे। स्कूलों छात्रावासों व सडक़ों के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने व अपूर्ण कार्यों में यदि कोई ठेकेदार की अरुचि के कारण कार्यों में विलंब हो रहा हो ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में बनाए जा रहे। कुधुर-तुमडीवाल मार्ग, मटवाल-कुधुर मार्ग जैसे मार्गों में पुलिस सहायता के साथ पूर्ण करने को कहा। आगामी खरीफ मौसम को देखते हुए ग्रामीणों को खाद की कमी ना हो इसके लिए उन्होंने गोठानों से वर्मी कंपोस्ट की अधिक से अधिक खरीदी कर आपूर्ति करने के निर्देश दिए साथ ही बीज एवं उर्वरकों की हेराफेरी करने वालों के विरुद्ध त्वरित एफआईआर कर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिए।

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में होगा सुधार
कोण्डागांव विधायक द्वारा जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं के कुछ दिनों से अव्यवस्था के संबंध में जानकारी देने पर प्रभारी मंत्री द्वारा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन को सुधारने तथा स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए। जिस पर कलेक्टर द्वारा डीएमएफ मद से कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द करते हुए व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जीवन दीप समिति के अधिकारियों को उनके व्ययों और कार्यों की समीक्षा समय-समय पर करते हुए। जनप्रतिनिधियों को इसके सम्बन्ध में जानकारी देने को कहा।

मंत्री द्वारा बड़ेबत्तर उड़ीसा मार्ग के सुधार एवं एनएच 30 में बाईपास निर्माण हेतु भी जल्द कार्रवाई को निर्देशित किया। इस अवसर पर विधायक मरकाम ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए उनका विकराल रूप धारण करने से निराकरण आवश्यक है। जिस पर अमल किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री से लखमा ने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि, जनता के लिए कार्य करने के लिए जनता से संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें जिले के हर नागरिक हर ग्रामीण तक सुविधाओं के साथ उनका विकास भी सूचित करना है।

इसके लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति तक पेयजल, भोजन को पहुंचाने के साथ सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए उन्होंने विभागीय योजनाओं के बेहतर संचालन व अपूर्ण कार्यो को जल्द पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया साथ ही पड़ोसी राज्यों में बढ़ते कोरोना प्रकरणों को देखते हुए निरन्तर सतर्क रहते हुए तैयारियों के निरन्तर अवलोकन करने को कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news