कोण्डागांव

गांवों में चलित थाना लगा ग्रामीणों को किया जागरूक, समस्याएं सुनी
08-May-2022 10:13 PM
गांवों में चलित थाना लगा ग्रामीणों को किया जागरूक, समस्याएं सुनी

केशकाल, 8 मई। जिले में पुलिस के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास कर रही है। इसी तारतम्य में रविवार को पुलिस ने केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़मा के साप्ताहिक बाजार स्थल पहुंच कर चलित थाना लगाया।

सर्वप्रथम स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य ग्रामीणजनों की मौजूदगी में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। तत्पश्चात चलित थाना में उपस्थित ग्रामीणों को एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने सायबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, एटीएम ठगी, चिटफंड कम्पनी द्वारा ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर इससे बचने के उपाय भी बताये गये। साथ ही समाज में होने वाली महिला संबंधी जैसे दहेज प्रताडऩा, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, छेड़छाड़ तथा महिला एवं बच्चों को मिले अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई, वहीं स्थानीय युवाओं को वालीबॉल किट का वितरण कर उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित भी किया गया।

इस दौरान बेड़मा सरपंच सुरेखा मरकाम, माहेश्वरी हिडको, संगीता नेताम, लंबोदर सलाम, रामनाथ शोरी, आदमलाल मरकाम, छगेंद्र सिन्हा, प्रशांत मिश्रा आदि मौजूद रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news