रायगढ़

मोबाइल दुकान में चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार
09-May-2022 5:01 PM
मोबाइल दुकान में चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 मई। 
धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा करीब एक माह पहले सिसरिंगा के मोबाइल दुकान में नकबजनी को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर आरोपियों से मोबाइल दुकान से चोरी गये लगभग सारे सामानों के अलावा अन्य स्थानों से चोरी के माल की बरामदगी की गई है।

आरोपियों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के स्टोरेज बाक्स  भी साथ ले गये थे, धरमजयगढ़ पुलिस लगातार एक माह तक संदिग्ध एवं पूर्व चोरी में शामिल आरोपियों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंची। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ लैलूंगा थानाक्षेत्र में भी चोरी को अंजाम देना कबूल किये हैं, जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपियों को धरमजयगढ़ नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
घटना के संबंध में मोबाइल दुकान संचालक के भाई असीम शेख निवासी ग्राम सिसरिंगा 04 अपै्रल को थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका ग्राम सिससिंगा में मोबाइल दुकान है।  03-04 अपै्रल की  दरम्यानी रात मोबाइल दुकान का ताला आरीपत्ती से काट कर  3,82,000 रूपये का सामान पार कर दिया।

 
पुलिस को मुखबिर से थाना कापू क्षेत्र के ग्राम अलोला के रहने वाले रवि बंजारा एवं उनके साथियों के पास चोरी गये मोबाइल रखे होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम अलोला संदेही रवि बंजारा, प्रमोद कुमार बंसोड और हस्त कुमार बंजारा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पेशेवर तरीके से घटना को अंजाम देना बताया।

आरोपियों ने बताया कि तीनों साथ घूमना-फिरना करते हैं।  इसी दौरान चोरी की प्लानिंग बनाकर सिसरिंगा पहुंचे, जहां एक मोबाइल दुकान में चोरी की योजना बनाकर 1 अप्रैल की रात को जाकर तीनों पहले रैकी किए, रात में दुकान बंद होने तथा दुकानदार के घर जाने तक की पूरी गतिविधियों की जानकारी लेकर फिर 3 अप्रैल की रात करीब 10 बजे तीनों रवि बंजारा के मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना में बैठकर सिसरिंगा के लिये निकले, रात्रि करीब 1 बजे सिसरिंगा पहुंचे आसपास के दुकानों की स्थिति पता कर मोबाइल दुकान के ताला को आरी पत्ती से काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखे जितने सामान थे एक बोरी में भरकर चोरी कर अपने घर ले गए। तीनों चोरी के सामान को आपस में हिस्सा बंटवारा कर लिए थे।

आरोपियों के मेमोरेंडम पर सोनू मोबाइल दुकान में चोरी हुए सामानों के अतिरिक्त अन्य सामान की बरामदगी पर आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने इस चोरी के अलावा पूर्व अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर लैलूंगा में इसी प्रकार की चोरी करना कबूल किये। आरोपियों के मेमोरेंडम पर मोबाइल दुकान में चोरी के सारे सामान के अलावा अन्य स्थान पर चोरी के सामान तथा चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना की जब्ती की गई है।

प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक जेम्स कुजूर द्वारा लैलूंगा थाना प्रभारी को लैलूंगा क्षेत्र में हुए चोरी के माल बरामदगी की जानकारी दी गई है जिसकी तस्दीकी एवं अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, जिनके गिरफ्तारी पर अन्य अपराधों के खुलासा होने की संभावना है।

 गिरफ्तार आरोपी हस्त कुमार बंजारा पूर्व में कापू थानाक्षेत्र में मोटर सायकल चोरी में चालान हुआ है तथा उस पर मारपीट का अपराध भी कायम है। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा तीनों आरोपी  प्रमोद कुमार बंसोड़ उम्र 18 वर्ष, रवि बंजारा 21 साल, हस्त कुमार बंजारा 22 साल तीनों निवासी अलोला थाना कापू जिला रायगढ़ को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news