कोण्डागांव

विधायक निवास में जन चौपाल, ग्रामीणों ने शिकायत, समस्याओं के साथ रखी मांग
09-May-2022 10:05 PM
विधायक निवास में जन चौपाल, ग्रामीणों ने शिकायत, समस्याओं के साथ रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 मई।
केशकाल विधायक संतराम नेताम इन दिनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुन कर उसका त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं। साथ ही गांव-गांव से लोग अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर विधायक निवास भी पहुंच रहे हैं, जहां सुबह के वक्त विधायक जनता से मुखातिब होकर सभी समस्याओं का निराकरण करते हैं। इसी क्रम में रविवार को केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फरसगांव विकासखंड के ग्राम बोरगांव, मोहापाल, दिगानार, सदाडी के ग्रामवासी राजस्व पट्टा दिलवाने की मांग को लेकर विधायक संतराम नेताम से मिलने पहुंचे थे।

ग्रामीण मनीराम मण्डावी ने बताया कि वर्ष 2017 में ग्राम बोरगांव, दिगानार, मोहापाल, सदंडी को राजस्व ग्राम घोषित कर दिया गया था, लेकिन यहां निवासरत ग्रामीणों को अब तक राजस्व पट्टा नहीं मिला है। जिसके कारण ग्रामवासियों को अनेक शासकीय कार्य जैसे नक्शा खसरा, जाति प्रमाण पत्र, बैंक लोन की समेत अन्य कार्यों को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से लगातार मांग करने के बाद भी विगत 5 वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों की इस समस्या को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए विधायक संतराम नेताम ने तत्काल फरसगांव एसडीएम को फोन के माध्यम से इस समस्या के संबंध में अवगत करवाते हुए उन्हें जल्द से जल्द संबंधित ग्रामों की जानकारी एकत्रित कर राजस्व पट्टा दिलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक संतराम नेताम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस दौरान मनीराम मंडावी, रामलाल नेताम, सोमनाथ मरकाम, चैतू राम मरकाम, लक्ष्मीनाथ नेताम, फुलसिंह नेताम, दनीराम नेताम समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news