कोण्डागांव

जिपं सीईओ ने दफ्तरों का किया निरीक्षण
11-May-2022 10:07 PM
जिपं सीईओ ने दफ्तरों का किया निरीक्षण

खामियां मिली, सुधारने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 23 मई को केशकाल विधानसभा के संभावित दौरे पर आने वाले हैं। सीएम के आगमन से पहले केशकाल नगर के सभी शासकीय कार्यालयों की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए बुधवार को जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा केशकाल पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सभी कार्यालयों की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया, वहीं कुछ खामियों को देखते हुए उसके तत्काल सुधार हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के समूचे 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आम जनता से मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। आगामी 23 मई को सीएम भूपेश बघेल संभावित रूप से केशकाल विधानसभा पहुंचने वाले हैं। ऐसे में जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं आलाधिकारियों का दल अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।

केशकाल विधायक संतराम नेताम, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा आदि बारी बारी से दौरा कर कार्यक्रम सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि हमने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सामान्य निरीक्षण किया जहां हमने देखा कि अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली लगभग सभी सुविधाएं संतोषजनक हैं, लेकिन कुछ वार्डों में महिला एवं पुरुष प्रसाधनों में गंदगी देखी गयी जिसे तत्काल साफ करवाने हेतु बीएमओ को निर्देश दिया है, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही नगर पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान केशकाल एसडीएम दीनदयाल मण्डावी, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news