कोण्डागांव

मड़ई मेला हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर-चंदन कश्यप
11-May-2022 10:16 PM
मड़ई मेला हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर-चंदन कश्यप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मई।
मर्दापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोलावण्ड में मड़ई मेला में छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने मेला मड़ई में पहुचंकर ग्रामवासियों को मेला की शुभकामनाएं दी। मेले में दूरदराज के लोग भी पहुंचे।

 नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप को ग्रामवासियों द्वारा मेला मड़ई का निमंत्रण दिया गया था। मेला में विधायक चंदन कश्यप पहुंचने पर ग्रामवासियों को मेला मड़ई की बधाई व शुभकामनाएं दी। पूरे मेला मड़ई में भ्रमण किया गया। इसके बाद मड़ई स्थल पर विराजित किया गया।

इस अवसर पर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि मड़ई मेला हमारे संस्कृति की अनमोल धरोहर है। आपसी सद्भाव के साथ यह समारोह मनाया जाता है। खुशियों के पल को आपस में मिल बांटकर अपनों के साथ मनाने की परंपरा सचमुच में एक सुखद अहसास कराता है। ग्रामवासियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर गोलावण्ड सरपंच सहादेव बघेल, मर्दापाल कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठीया, शिव कोर्राम, नवीन, अस्ती, जंगलू उमाकांत सेठीया, असीद कोर्राम, विधायक सोशल मिडिया प्रतिनिनिधि धर्मा पाढ़ी, विक्की कश्यप, फगनू बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ता व भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news