कोण्डागांव

10वीं में केशकाल की हर्षिका और साक्षी प्रावीण्य सूची में
15-May-2022 10:31 PM
10वीं में केशकाल की हर्षिका और साक्षी प्रावीण्य सूची में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 मई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शनिवार को 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। जिसमें कोंडागांव जिले के केशकाल से दो बालिकाओं ने टॉप-10 में स्थान बनाया है। जिसमें हर्षिका चौरडिय़ा ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान तथा साक्षी चौरडिय़ा ने 96.83 अंक प्राप्त कर कर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है।  

दोनों ही बालिकाएं गिरीदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राएं हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने से दोनों बालिकाओं के घर आसपास के लोग शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं, वहीं समूचे नगर में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से बातचीत करते हुए 98 फीसदी अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली हर्षिका चौरडिय़ा ने बताया कि शुरुआत से ही मेरे माता-पिता और पूरा परिवार मुझे पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहित करते रहे हैं। कोरोनाकाल के दौरान स्कूल बंद थे, ऐसे में हमने ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से अपना कोर्स पूरा किया। स्कूल बंद होने के बाद भी हमारे सभी टीचर्स हमेशा पढ़ाई में हमारी मदद करते थे। इसी का परिणाम है कि आज मुझे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है, मैं काफी खुश हूँ।

वहीं 96.83 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी चौरडिय़ा ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि कोरोना काल स्कूल बंद होने के कारण हमारी पढ़ाई काफी प्रभावित हुई थी, लेकिन मैंने सेल्फ स्टडी कर अपना सिलेबस कवर कर लिया था।

मैं अपने पूरे परिवार खास तौर पर अपने माता-पिता को इसका श्रेय देते हुए धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन की बदौलत मुझे आज टॉप 10 में आने का सौभाग्य मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news