महासमुन्द

मुफ्त में बच्चों की कोचिंग, रक्तदान का अभियान चला रहा पुलिस
16-May-2022 3:09 PM
मुफ्त में बच्चों की कोचिंग, रक्तदान का अभियान चला रहा पुलिस

महासमुंद, 16 मई। महासमुंद के सरायपाली निवासी पुरूषोत्तम प्रधान जेल विभाग में आरक्षक है और इस वक्त वह सारंगढ़ में पदस्थ हैं। इन्होंने रक्तदान सेवा समिति बनाई है जो रक्तदान का महाअभियान छत्तीसगढ़ प्रदेश में चला रही है। प्रदेश के किसी भी स्थान में, किसी भी ब्लड ग्रुप के जरूरतमंद व्यक्ति को यहां से मुफ्त में ब्लड देती है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही इनकी समिति जरूरतमंदों को नि:शुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराने हेतु पूरा प्रयास करते हैं।

इसके अलावा पुरुषोत्त्म ने बच्चों के लिए सरायपाली में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोला है। जहां बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है। पुरूषोत्तम प्रधान अपने वेतन का 50 प्रतिशत जनसेवा अथवा जनहित में लगाते हैं। इस वक्त उनके कोचिंग सेंटर में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा-छठवीं प्रवेश हेतु कोचिंग क्लास लिया जा रहा है। पुरूषोत्तम प्रधान ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं के बच्चों के लिए हिन्दी एवं इंग्लिश दोनों मीडियम से क्लास संचालित हैं। क्लास पूर्णत: नि:शुल्क हंै। उनका मानना है कि जब हर बच्चा पढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा।

नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के शिक्षक दुकालू नायक के मुताबिक बच्चों को नवोदय चयन पुस्तकों के साथ-साथ पूर्व परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर सटीक विश्लेषण कर चैप्टर को पढ़ाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news