महासमुन्द

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से ग्रसित 52 बच्चों की नि:शुल्क जांच
16-May-2022 4:12 PM
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से ग्रसित 52 बच्चों की नि:शुल्क जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.आर. बंजारे के मार्गदर्शन बसना के एक स्थानीय नर्सिंग होम में राजधानी रायपुर के सुपरस्र्पेसिअलिटी हॉस्पिटल द्वारा हृदय रोग से ग्रसित 52 बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई। जिसमें 24 बच्चों को सर्जरी के लिए कहा गया, 8 बच्चे सामान्य पाए गए और 20 बच्चों को अभी मेडिसिनल फॉलो अप में रखा गया है। सभी 24 बच्चों की सर्जरी राजधानी रायपुर के निजी सुपरस्र्पेसिअलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क किया जायेगा।

जानकारी अनुसार इस शिविर के लिए 2 दिनों से तैयारी की जा रही थी। कल तडक़े ही सभी चिरायु दलों द्वारा बच्चों को उनके निवास स्थान से इकठ्ठा किया गया और 10 बजे के पूर्व सभी बच्चे शिविर में उपस्थित हुए। इस विशेष शिविर में नवजात शिशु एवं बच्चों की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. किंजल बख्शी ने जांच की। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस आर बंजारे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अमित अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित वर्मा, आर एम एन सी एच ए सलाहकार डा. मुकुंद राव एवं चिरायु दल के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news