रायगढ़

इप्टा का ग्रीष्मकालीन बाल रंग शिविर रंगारंग प्रस्तुति के साथ होगा सम्पन्न
20-May-2022 4:44 PM
इप्टा का ग्रीष्मकालीन बाल रंग शिविर रंगारंग प्रस्तुति के साथ होगा सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मई। 
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इप्टा रायगढ़ द्वारा बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन बालरंग शिविर का आयोजन किया गया है, कार्यशाला 5 से 25 तक संचालित होगी जिसका समापन कार्यक्रम 25 मई इप्टा के स्थापना दिवस पर बच्चों द्वारा तैयार नाटक एवं गायन और नृत्य के रंगारंग प्रस्तुति के साथ किया जाएगा। शिविर में लगभग 60 बच्चों को अभिनय, नृत्य, गायन,आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर गेम्स,पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट, वॉइस एंड स्पीच के गुण सिखाए जा रहे हैं।  

कोरोना काल के समाप्त होने के पश्चात इप्टा रायगढ़ पुन: अपने गतिविधियों को शुरू कर बच्चों के साथ काम आगे बढ़ा रही है, साथ ही इस वर्कशॉप के पश्चात किशोर और युवा प्रतिभागियों के लिए भी अभिनय कार्यशाला आयोजित करने जा रही है जिसकी तारीख की घोषणा जल्द ही कि जाएगी।

संचालित हो रहे शिविर दो अलग अलग जगहों पर जिनका संचालन इप्टा के मंझे हुए कलाकार कर रहे हैं जिसमे प्रज्ञा विद्या मंदिर मालिडिपा स्कूल में आयोजित कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्णा साव और खैरागढ़ इंदिरा कला विश्विद्यालय से नाट्य विधा में मास्टर की डिग्री प्राप्त शोभा सिंह दाऊ और साथ ही श्याम देवकर रहे हैं साथ कि संगीत की क्लास उग्रसेन पटेल ले रहे हैं और उनके सहयोगी के रूप में चंद्रदीप(चंदू) ढोलक में साथ दे रहे हैं और नृत्य का प्रशिक्षण प्रेरणा देवांगन कर रहीं हैं इस शिविर के मेंटर के रूप में रविंद्र चैबे सहयोग कर रहे हैं।

दूसरा शिविर सिद्धिविनायक कॉलोनी इंदिरा नगर स्थित इप्टा के कार्यालय एवं स्टूडियो में संचालित  हो रहा है जिसका संचालन आलोक बेरिया और प्रियंका बेरिया, वासुदेव निषाद कर रहे हैं साथ ही डांस और व्यायाम के लिए कोरियोग्राफर अभिनंदन दुबे और बजरंग यादव क्लास ले रहे हैं  इसके मेंटर के रूप में विनोद बोहिदार और भरत लाल निषाद साथ दे रहे हैं

साथ ही शिविर को भव्यता प्रदान करने इप्टा रायगढ़ के अध्यक्ष मुमताज भारती युवराज सिंह आजाद,राजकिशोर पटेल, टोनी चावड़ा, संदीप स्वर्णकार, सुरेंद्र राणा,प्रशांत शर्मा, लगातार शिविर के प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन कर रहे हैं शिविर का समापन 25 मई को इप्टा के स्थापना दिवस पर पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम में किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news