राजनांदगांव

मेयर ने किया भूमिपूजन-पौधरोपण
26-May-2022 2:59 PM
मेयर ने किया भूमिपूजन-पौधरोपण

राजनांदगांव, 26 मई। वार्डों में कराए जा रहे विकास कार्यों के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 37 स्थित रामदेव बाबा मंदिर के पास महापौर निधि से 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन एवं पीटीएस  में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत  25.50 लाख रुपए की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिसका महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने दोनों वार्डों में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर किया।

कार्यक्रम में पीटीएस के पुलिस अधीक्षक इरफान रहीम खान एवं श्रीमती खान के अलावा गणेश पवार, शकीला बेगम, मधु बैद, शरद सिन्हा समेत अन्य  उपस्थित थे। भूमिपूजन के पूर्व मंदिर के पुजारी राजु तवर द्वारा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराया गया। भूमिपूजन उपरांत पीटीएस में अतिथियों ने वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि   मांग अनुसार पीटीएस तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। सौंदर्यीकरण के तहत पचरी, टोवाल, इंटरलाकिंग, विद्युतीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे।
 उन्होंने कहा कि आज वृक्षारोपण भी किया जा रहा है, वृक्ष लगाना आज के युग में नितांत आवश्यक है, क्योंकि आज-कल बढ़ती आबादी के हिसाब से मकाने एवं बड़े-बड़े फ्लैट बन रहे हैं। जिसके कारण वृक्ष नहीं लग पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है। आज पर्यावरण का संतुलन बिगड गया है, जिसे ध्यान में रखकर भी पेड़ लगाना जरूरी हो गया है। उन्होंने सभी उपस्थितजनों से अपने घर के आसपास पेड़ लगाने एवं उसकी रक्षा करने की अपील की। सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि भवन बन जाने से लोगों को विभिन्न आयोजनों के लिए एक अच्छा स्थान मिल जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्डोंं में विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता आयुषी सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news