बीजापुर

शहीदों की याद में बने स्मृति द्वार से गिर रही शहीदों की तस्वीर
10-Jun-2022 10:29 PM
शहीदों की याद में बने स्मृति द्वार से गिर रही शहीदों की तस्वीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 जून।
जिला मुख्यालय से महज़ 10 किलोमीटर दूर भोपालपटनम जाने वाले मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में स्थित टी पॉइंट से आवापल्ली बासागुड़ा और जगरगुंडा की ओर जाने वाली सडक़ पर बने शहीद स्मृति द्वार में शहीदों की फोटो लगी टाइल्स विगत कई महीनों से देखरेख न होने के चलते निकलकर सडक़ पर गिरी हुई है।

ज्ञात हो कि बीजापुर जिला हमेशा से नक्सल प्रभाव और नक्सली वारदातों से जूझता रहा है। सुरक्षाबल के जांबाज जवानों की बदौलत ही यहां विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। सडक़ सुरक्षा में तैनात जवानों की शहादत पर दूर दराज के गांव जिला मुख्यालय से जुड़ पाते हैं।

क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीदों की याद में शहीद स्मारक के रूप में बने स्मृति द्वार की समुचित देखरेख के अभाव में शहीदों को वह सम्मान नहीं मिल रहा है। जिसके लिए इस द्वार का निर्माण करवाया गया था।

मामला बीजापुर- आवापल्ली टी पॉइंट से जगरगुंडा तक जोडऩे वाली सडक़ में शहीद जवानों की याद में बनाए गए स्मृति द्वारा का है। बीजापुर से जगरगुंडा तक सडक़ बनाने में तैनात सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवानों की याद में यहां स्मृति द्वारा बनाकर दोनों ओर शहीद जवानों की तस्वीरें लगाई गईं थीं, आलम यह है कि करीब सालभर से यहां लगी शहीद जवानों की तसवीर वाली टाइल्स टूटकर जमीन पर गिर रही हैं और यहां शहीद जवानों के तस्वीरों के टुकड़ों के ऊपर से चल रहे हैं, लेकिन अभी तक इस ओर न ही जिला प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही सीआरपीएफ के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं। ज्ञात हो कि स्मृति द्वारा से महज 200 मीटर के करीब सीआरपीएफ का एक कैम्प भी मौजूद है।

इस विषय में बीजापुर एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य ने बताया कि स्मृति द्वार में शहीदों की फोटो लगी हुई टाइल्स के उखडक़र गिरने की जानकारी उन्हें मिली थी, वर्तमान में स्मृति द्वार के मरम्मत का प्रस्ताव उनके पास आ गया है। जल्दी ही मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news