कोण्डागांव

मरकाम ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
20-Jun-2022 3:55 PM
मरकाम ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जून।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही मांग को स्वीकार करते हुए एनसीसी ग्राउंड कोण्डागांव से ग्राम बडग़ांव, कुरलूबहार, मिरमिंडा, बाडऱा, अंरगुला, कलिबेड़ा, उदेंगा, भीरागांव, कोसहरदुली, बेलोंडी को पानी टैंकर का वितरण किया। पानी टैंकर मिलने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर धन्यवाद दिया और कहा कि पानी टैंकर मिलने से गांव में होने वाले सार्वजनिक आयोजन विवाह कार्यक्रम आदि में पेयजल की सुचारू व्यवस्था में आसानी होगी।

इसके पश्चात वे अपने तय कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायत मसोरा पहुंचे। यहा उन्होंने ग्राम मसोरा से बेड़ापार, मसोरा से पटेलपारा तक सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम मसोरा के ग्राम पंचायत भवन, आहाता निर्माण, देवगुडी भवन, समाजिक भवन, संस्कृतिक भवन एवं ग्राम पंचायत भवन बुडरापारा मसोरा समुदायिक भवन लोधीपारा का लोकार्पण किया जिनकी कुल लागत राशि 380.80 लाख रुपए है। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम केवटी में मातागुड़ी के पास 200 मीटर सीसी सडक़  निर्माण, ग्राम दांडिया में सामुदायिक भवन व ग्राम बूढ़ाकसा में पंचायत भवन के पीछे पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया जिनकी कुल लागत 16 लाख रुपए है। इस भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यकम में उनके साथ जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भागवती पटेल, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम, सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, शहर अध्यक्ष तब्बसुम बानो, जिला संयुक्त महामन्त्री कपिल चोपड़ा, अनिल बघेल, पार्षद शांति पांडे, पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हेमा देवांगन सहित समस्त ग्राम के सरपंच पंच व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news