बिलासपुर

तीन की मौत हुई, चार नहीं, दूसरी दुर्घटना में कार पुल के नीचे गिरी, सुरक्षाकर्मी की जान गई
20-Jun-2022 10:51 PM
तीन की मौत हुई, चार नहीं, दूसरी दुर्घटना में कार पुल के नीचे गिरी, सुरक्षाकर्मी की जान गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 जून।
रतनपुर के पास भरारी गांव में हाइवे पर आज तड़के कार के खड़ी ट्रेलर से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक जानकारी यह आई थी कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की जान गई है।

रतनपुर के थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि मृतकों में तुलसी नगर कोरबा के 24 वर्षीय सूरज सिंह राठौर, बालको के समीप मदरापारा के 27 वर्षीय हिमांशु सिंह और राजगामार के समीप रिसदी गांव की रहने वाली अपर्णा यादव की मौत हो गई। घायलों में तजाम चुआं छुरी की 19 वर्ष की तान्या आदिले तथा बालको की सरस्वती महंत शामिल हैं, जिनका इलाज बिलासपुर के सिम्स चिकित्सालय में चल रहा है।

प्रारंभिक जानकारी मिली थी कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है।

पुलिस के मुताबिक मारुति अर्टिगा कार से सभी पांच लोग कोरबा से देर रात निकले थे और सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच भरारी के हाईवे पर खड़ी ट्रेलर से वे तेज गति से टकरा गए। दुर्घटना में कार चकनाचूर हो चुकी है।
रात में ही यात्रा कर रहे कोरबा के सवारियों की कार पेड़ से टकरा गई।

इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं। कोरबा में सीएसईबी का एक सुरक्षा कर्मी 36 साल का रमेश सूर्यवंशी अपने परिवार के साथ ससुराल गया था। लौटने के दौरान रात 11 बजे बालको के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। फिर से टकराते ही बाकी लोग हड़बड़ी में बाहर निकले लेकिन गाड़ी ड्राइव कर रहे रमेश बाहर नहीं निकल पाए और देखते ही देखते कार पुल के नीचे जा गिरी। शव को सुबह निकाला जा सका क्योंकि नाले में पानी था। घटना में परिवार के 2 लोग घायल हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news