बिलासपुर

रात में रेत की लोडिंग, हाईवा खाली करने पर मिली हेल्पर की लाश
26-Apr-2024 12:40 PM
रात में  रेत की लोडिंग, हाईवा खाली करने पर मिली हेल्पर की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 अप्रैल। रेत की लोडिंग के दौरान एक हेल्पर हाईवा की ट्राली में ही रेत के बीच दब गया। ड्राइवर उसे गायब मानकर ढूंढता रहा। रेत को खाली करने के दौरान मजदूर की लाश रेत के बीच दबी हुई मिली।

घटना मस्तूरी थाना इलाके की है। सड़क निर्माण के लिए एक निजी कंपनी की हाईवा बीती रात अमलडीहा की रेत घाट पहुंची थी। ड्राइवर हेमचंद लहरे ने रेत लोड होने के बाद हेल्पर सकरी निवासी मोनू रजक (21 वर्ष) को ढूंढा, मगर वह नहीं मिला। तब उसने सोचा कि वह कहीं चला गया होगा। उसने रलिया स्थित साइट पर जाकर ट्राली को खाली किया तो रेत के साथ मोनू रजक की लाश मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि रेत लोडिंग के दौरान जब मोनू रजक ट्राली के ऊपर चढ़ा था तो पोकलैंड से रेत गिराने के दौरान वह ट्राली में गिर गया। पोकलैंड चलाने वाले को इसका पता नहीं चला और उसने गाड़ी लोड करना जारी रखा। वह रेत के भीतर ही दब गया और किसी को पता नहीं चला।

ज्ञात हो कि रात के समय नदी से रेत का खनन प्रतिबंधित है, पर यह जगह-जगह धड़ल्ले से हो रहा है। मस्तूरी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news