बिलासपुर

पूर्व सैनिक ने नौकरी लगाने के नाम पर अपने ही साथियों से की 10 लाख रुपये की ठगी
26-Apr-2024 12:40 PM
पूर्व सैनिक ने नौकरी लगाने के नाम पर अपने ही साथियों से की 10 लाख रुपये की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 अप्रैल। भारतीय स्टेट बैंक में गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर एक पूर्व सैनिक ने अपने ही कई साथियों से करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। सरकंडा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

रुद्र विहार सरकंडा के सेना के रिटायर्ड जवान प्रणव तिवारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने बैंक में नौकरी के लिए आवेदन दिया था। इसके कुछ दिन बाद सेना के पूर्व जनान राजकुमार साहू का उसके पास फोन आया। उसने नौकरी लगा देने के आश्वासन दिया। दोनों ने नेहरू चौक बिलासपुर में मुलाकात की। इसके बाद वह उसे गौरेला चलने के लिए कहा। वह अपने मित्र पीयूष सिंह व आरोपी राजकुमार के साथ गौरेला गया। वहां स्टेट बैंक के मैनेजर से राजकुमार ने मुलाकात कराई।

बैंक मैनेजर ने गार्ड की नौकरी लगवा देने की बात कही। इसके बाद बिलासपुर आकर प्रणव तिवारी ने राजकुमार के खाते में एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में एक लाख रुपये नगद रकम और दी। राजकुमार ने नौकरी चाहने वाले अन्य साथियों की मदद करने की बात कही। तब प्रणव ने जितेंद्र साहू, चंद्रप्रकाश साहू, सुदर्शन यादव, रविंद्र कुमार जोगी से भी अलग-अलग रुपये लिए। सभी को मिलाकर उसने 10 लाख रुपये से अधिक वसूल लिए। मगर इसके बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली। नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की बात करने पर आरोपी राजकुमार पहले टालमटोल करने लगा, बाद में जान से मारने की धमकी देने लगा।

सरकंडा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news