कोण्डागांव

माकड़ी की भारत वाहिनी समूहों को नशामुक्ति के लिए प्रशिक्षण
23-Jun-2022 10:02 PM
माकड़ी की भारत वाहिनी समूहों को नशामुक्ति के लिए प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जून।
बुधवार को नशामुक्ति अभियान के तहत् विकासखण्ड माकड़ी के चिन्हित 10 गांवों की भारत माता वाहिनी समूहों को नशामुक्ति के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
 
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हीरापुर, माकड़ी, केरावाही, एरला, बरकई, बालोण्ड, रांधना, शामपुर, सोड़मा एवं अनतपुर के समूहों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में महिलाओं को नशे एवं नशे से होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी देते हुए नशे की लत को दूर करने हेतु लोगों को प्रेरित करने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को वाद विवाद, चर्चा, निबंध लेखन आदि आयोजनों के द्वारा नशामुक्ति का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर टीएल नाग ने कहा कि गांवों में नशामुक्ति की महती आवश्यकता है। ऐसे में महिलाओं को नशामुक्ति हेतु अपनी अहम भूमिका को निभाना होगा। इसके लिए गांव के वरिष्ठ जनों, गायता, पुजारी एवं पटेल जैसे गणमान्य नागरिकों को भी शामिल कर इस अभियान को और भी प्रभावशाली बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा ने महिलाओं को स्वयं के घरों से ही इस जागरूकता अभियान को प्रारंभ कर जन-जन तक नशामुक्ति का संदेश देने हेतु प्रेरित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news