कोण्डागांव

लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण कोंडागांव के अध्यक्ष बने धनसु राम
26-Jun-2022 10:13 PM
लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण कोंडागांव के अध्यक्ष बने धनसु राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  26 जून।
जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण कोडा गांव तहसील कोंडागांव जिला कोंडागांव के संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन, सोसाइटी की विशेष साधारण सम्मेलन 26 जून में कराया जाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सहकारी समिति सोसायटी के प्रतिनिधियों का निर्वाचन विधिवत संपन्न कराया गया। जिसके अंतर्गत  धनसु राम ग्राम पल्ली अध्यक्ष पद पर एवं मंगलू पोयम उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इसके साथ ही श्री सुखलाल (बयानार), कांतूराम नेताम(लखापुरी,) पीला राम(कुलझर) , मंगलू राम सोरी(छोटे भीरावंड), जोहरु मरकाम(बालोंद), श्री हेमलाल वट्टी(मकड़ी), श्री सुखनाथ(किबाइबलेंगा) संचालक पद पर एवं महिला संचालक पद पर श्रीमती सुमित्रा नेताम(संबलपुर) एवम श्रीमती मोतीबाई (कालीबेड़ा) महिलासंचालक के रूप में  निर्वाचित किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रायपुर में श्रीमती सुमित्रा नेताम एवं श्री सुखलाल को प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किया गया है ।इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष एवं कोडागांव के विधायक मोहन मरकाम ने स्वयं निर्वाचित प्रतिनिधियों को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उनके जीत में शामिल होकर उनकी खुशी को दोगुना किया। समस्त कांग्रेसियों में खुशी का माहौल रहा। समस्त कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर के जीत का जश्न मनाया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष झुमुक लाल दीवान , शहरअध्यक्ष तरुण गोलछा, ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन ,शहर महिला अध्यक्ष तबस्सुम बानो, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,  भंगी पटेल, शकूर खान, सुब्रत शाह, तरुण देवांगन, योगेंद्र पोयम सहित समस्त ग्रामीण एवं शहर के कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news