राजनांदगांव

फरार एसडीओ की गिरफ्तारी नहीं, भाजयुमो ने कोतवाली घेरा
27-Jun-2022 2:14 PM
फरार एसडीओ की गिरफ्तारी नहीं,  भाजयुमो ने कोतवाली घेरा

पुलिस पर अफसर को बचाने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जून।
यश चौथवानी हिट एंड रन मामले के आरोपी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ  पीएस दीवान की आज पर्यन्त गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में सोमवार को भाजयुमो ने कोतवाली का घेराव किया। जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोपी अफसर को बचाने का आरोप लगाया है।

भाजयुमो का कहना है कि यश चौथवानी के मौत के लिए उक्त अफसर ही जिम्मेदार है। पुलिस ने शुरूआत में जमानती धाराओं के तहत अफसर पर कार्रवाई की। जिसका शहरभर में चौतरफा विरोध हुआ। शहर के अलग-अलग समुदाय और यश चौथवानी के परिजनों के द्वारा कार्रवाई का विरोध करने के विरोध में पुलिस ने गैर जमानती धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया, लेकिन आज तक आरोपी अफसर पुलिस के पहुंच से बाहर है। थाना प्रभारी के नाम सौंपे ज्ञापन में भाजयुमो ने पीएस दीवान को गिरफ्तार नहीं करने का विरोध करते कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मांग करते कहा कि कानून सबके लिए एक है। ऐेसे में एक अफसर को कथित रूप से ढील देना न्यायसंगत नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रखर श्रीवास्तव, कमलेश लहरे, आशीष जैन, पिंटू वर्मा, अशोक सिन्हा, आशुतोष सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news