राजनांदगांव

गांवों में शिक्षा का विकास पहली प्राथमिकता-साहू
27-Jun-2022 4:15 PM
गांवों में शिक्षा का विकास पहली प्राथमिकता-साहू

भवनों का विधायक ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 27 जून।
ग्राम चिल्हाटी में शनिवार को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने चिल्हाटी उ.मा.शाला में 32 लाख की लागत से निर्मित पुस्तकालय भवन, प्रयोगशाला भवन तथा सांस्कृतिक  भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास तथा समाज में ख्ुाशहाली लाने छग की कांग्रेस सरकार कृत संकल्पित है। मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए सभी के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में स्वागत प्रतिवेदन प्राचाय धमेन्द्र सरस्वत ने पढ़ा। चिल्हाटी सरपंच जीतलाल चंद्रवंशी ने शाला व विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए हाईस्कूल में आहता निर्माण की मांग रखी। इस अवसर पर अतिथियों ने नवप्रवेशित बचें का मुंह मीठा व तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ ही बच्चों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की गई।

कार्यक्रम में बीपी चुरेन्द्र, एसके धीवर,  रूपेश  तिवारी, मनोज मरकाम, छोटेलाल कटेंगा, हरीदास अंबादे, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, गोपाल पाल, विनोद डेहरिया, शंकर निषाद,  खोमेन्द्री गांवरे, ललित साहू, रामकृष्ण चंद्रवंशी, नादिर खेतानी, विनोद त्रिपुरे, मधुसुदन गांवरे, दुखुराम पैकरा, शारदा दुधकौरे, ललित मंडावी, दुलार विश्वकर्मा, भारत सहारे समेत ग्रामीणजन व बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण शामिल थे।

मेधावी बच्चे हुए पुरस्कृत
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को विधायक श्रीमती साहू ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news