राजनांदगांव

अंडर-14 बालक सुपरलीग हॉकी स्पर्धा में स्टेडियम इलेवन का कब्जा
28-Jun-2022 6:17 PM
 अंडर-14 बालक सुपरलीग हॉकी स्पर्धा में स्टेडियम इलेवन का कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। जिला हॉकी संघ व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 बालक सुपरलीग हॉकी प्रतियोगिता का मंगलवार को फाइनल मैच व समापन समारोह कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य व खेमलाल वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इसके अलावा छग हॉकी व जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

उक्त प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम इलेवन विरुद्ध राजीव नगर बसंतपुर के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते एक-दूसरे के गोल दागने में लगे रहे, किन्तु  स्टेडियम इलेवन ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन करते मैच के 13वें मिनट में चमन ने गोल कर अपनी टीम को 0 के मुकाबले 1 गोल से बढ़त बना ली तथा मैच के 25वें मिनट में गोल कर 0 के मुकाबले 2 गोल से जीत कर सुपरलीग का खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन होता  है। हर खिलाड़ी का यह सपना होता है कि देश के लिए खेले तथा वह ओलंपिक में भाग लें। भविष्य में इस प्रकार का आयोजन और भी बेहतर ढंग से करने आयोजन समिति एवं जिला हॉकी को शुभकामनाएं दी।

अध्यक्षता करते फिरोज अंसारी ने कहा कि नर्सरी कहे जाने वाले राजनांदगांव में शुरू से ही हॉकी खेल के प्रति लोगों की जागरूकता दिखी है तथा आज जो नन्हे खिलाड़ी यहां नजर आ रहे है, वो आने वाले समय में जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने की काबिलियत रखते है। कार्यक्रम का संचालन भूषण साव व आभार प्रदर्शन रणविजय प्रताप ने किया।

इस अवसर पर अनुराज श्रीवास्तव, आशा थॉमस, अनिल यादव, अरुण शुक्ल, अतुल चोपड़ा, अजय झा, प्रकाश शर्मा, निशार अहमद, बुची भैया, अब्दुल कादिर, गुणवंत पटेल, छोटे लाल, अशोक यादव, चंदन भारद्वाज, महेंद्र सिंग, लक्ष्मण यादव, अमित माथुर, सचिन खोब्रागढ़, खेमराज सिन्हा, शकील अहमद,  तरुण यादव, किशोर धीवर, अभिनव मिश्रा, खुशाल यादव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news