राजनांदगांव

आज शाम शहर में नहीं होगी पेयजल आपूर्ति
06-Jul-2022 3:41 PM
आज शाम शहर में नहीं  होगी पेयजल आपूर्ति

राजनांदगांव, 6 जुलाई। रिपेयरिंग कार्य के चलते  आज शाम शहर के आधा दर्जन पानी टंकियों सिंगदई, लखोली, कंचनबाग, टाकाघर, शंकरपुर, चिखली, इंदिरानगर टंकी से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं कल 7 जुलाई को शहर में पेयजल आपूर्ति यथावत शुरू हो जाएगी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सिंगदई स्थित उच्च स्तरीय जलागार का वाल्व बदलकर नया वाल्व फिटिंग कार्य, सीएफ.एल  सफाई, इंटेकवेल में 100 एचपी मोटर फिटिंग, केबल बदलने कार्य एवं पेनल बोर्ड रिपेयरिंग कार्य किया जाना है। उक्त कार्य हेतु 27 एमएलडी एवं 10 एमएलडी फिल्टर   प्लांट 6 जुलाई को सुबह पेयजल सप्लाई के बाद बंद  गया है। जिसके कारण 27 एमएलडी एवं 10 एमएलडी  फिल्टर प्लांट से भरे जाने वाले टंकियों  से 6 जुलाई को दोपहर एवं शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

कल 7 जुलाई से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।
आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त टंकियां नहीं भराने पर मोहड़, सिंगदई, हल्दी, मोहारा बस्ती, बजरंग नगर, लखोली, संतोषी नगर, चक्कीपारा, दुर्गा चौक लखोली, संजय नगर, लखोली नाका एरिया, कन्हारपुरी संपूर्ण क्षेत्र, सनसिटी एरिया, कंचनबाग, शिवनाथ कालोनी, केशरनगर, जनता कॉलोनी, राजीव नगर ब्रम्हदेव चौक, बैगापारा, अटल आवास, शांतिविजय कालोनी, राहुल नगर लखोली, गौरीनगर, रायपुर नाका, जीई रोड़, कामठी लाइन, गुड़ाखू लाइन, जूनीहटरी, जय स्तंभ रोड़, कलारपारा, सिनेमा लाइन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड़, सदर लाइन आधा क्षेत्र, स्टेशनपारा वार्ड नं. 11, 12, गंज लाइन, आरामशीन रोड़, स्टेट बैक कालोनी, पीएचई कार्यालय, टांकाघर, पुराना सिविल लाइन, बल्देवबाग, स्टेशनपारा, चिखली क्षेत्र, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक, रेलवे स्टेशन रोड़, शंकरपुर, चिखली, पुराना ढाबा, रामनगर, शिक्षक नगर, शांतिनगर, चिखली बिहारीचाल, रमन बाजार चिखली, दिनदयाल नगर, गठुला नाला, चिखली झुग्गी झोपड़ी, अम्बेडकर चौक शांतिनगर, इंदिरा नगर वार्ड, चौखडिय़ापारा, नंदई, हीरामोती लाइन, गंज लाइन, ब्राम्हणपारा, पठानपारा, उदयाचल, दुर्गा चौक, दिग्विजय कालेज रोड़, दिवानपारा, सतनामी पारा, सेठीनगर क्षेत्र में बुधवार शाम पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। कल 7 जुलाई से नियमित पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news