दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल में अधिकारी-कर्मचारियों को मिला 20 ग्राम सोने का सिक्का
18-Jul-2022 8:58 PM
एनएमडीसी किरंदुल में अधिकारी-कर्मचारियों को मिला 20 ग्राम सोने का सिक्का

लौह अयस्क उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वार्षिक उपहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 18 जुलाई। एनएमडीसी बीआईओएम किरंदुल काम्पलेक्स में वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान लौह अयस्क उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में वार्षिक उपहार स्वरूप , रविवार को किरंदुल के बैला क्लब में अधिकारियों-कर्मचारियो ंको सोने का सिक्का वितरण किया गया। परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन के हाथों से विभागाध्यक्ष एवं यूनियन के प्रतिनिधियो को 20 ग्राम सोने का सिक्का वितरित किया गया।

गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष में एनएमडीसी द्वारा अपनी स्थापना लेकर अब तक पहली बार 40 मिलियन टन  लौह अयस्क का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था, जिस पर सीएमडी द्वारा प्रत्येक नियमित कर्मचारी को 40 हजार रूपये उपहार स्वरूप देने की घोषणा की थी।

इस प्रकार 40 हजार रूपये एवं प्रोडेक्शन प्रॉफिट इंडेक्स मोमेंटो स्कीम के तहत पात्र कर्मचारियो को राशि के एवज में स्वर्ण सिक्का का वितरण किया गया।

इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक विनय कुमार, उपमहाप्रबंधक एस. गुहा, सिविल उपमहाप्रबंधक लखबीर सिंह, कार्मिक के सहायक महाप्रबंधक अभिजीत घोष, सहायक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र सिंहा यूनियन प्रतिनिधि एके सिंह, विनोद कश्यप, राजेश संधु, के साजी एवं अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news