दन्तेवाड़ा

शिक्षण केंद्र में दाखिला हेतु करें आवेदन
25-Jul-2022 6:27 PM
शिक्षण केंद्र में दाखिला हेतु करें आवेदन

दंतेवाड़ा, 25 जुलाई। विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र जगदलपुर में वे छात्र जो शिक्षक बनने में अभिरुचि रखते है उन्हें स्नातक स्तर पर दक्च.स्ष्ट/क्च.ष्टह्ररू½ कमश: एम.एस.सी/एम.कॉम  दरू.स्ष्ट/रू.ष्टह्ररू½ व दक्च.श्वष्ठ½ प्रशिक्षण कराये जाने की योजना 2014-15 से आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर द्वारा संचालित है।

संस्था विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र जगदलपुर के छात्रावास में नि:शुल्क भोजन, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक व नि:शुल्क अन्य आवासीय व्यवस्था के साथ स्नातक स्नातकोत्तर व बी.एड का अध्यापन कर छात्रों को विज्ञान व वाणिज्य शिक्षक के रूप में अपना भविष्य सुनिश्चित करने का विभाग का पूर्ण अवसर प्रदान करती है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने समस्त प्राचार्य, सर्व मंडल संयोजक को  जारी अपने पत्र में अधीनस्थ संचालित शैक्षणिक संस्थाओं के अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के छात्रों को इस अवसर में लाभान्वित कराने हेतु छात्रों की सूची 25 जुलाई तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, दंतेवाड़ा कार्यालय में उपलब्ध कराये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news