दन्तेवाड़ा

समय सीमा में पूर्ण करें काम
07-Jun-2024 8:21 PM
समय सीमा में पूर्ण करें काम

दंतेवाड़ा, 7 जून। जिला प्रशासन की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई इसमें हितग्राही मूलक योजना को विशेष तरजीह दी गई।

 कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण प्रगति एवं पूर्णता की गहन समीक्षा करते हुए तय लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के संबंध में जितने भी प्राथमिक निर्माण गतिविधियां है, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यथा शीघ्र पूरा करें जिससे कि आवास हेतु निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त किया जा सकें। इसके लिए निरंतर निगरानी एवं मैदानी कर्मचारियों के मध्य समन्वय बनाने की जरूरत है।

मानसून सीजन में वृहद वृक्षारोपण के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए पूर्व से ही तैयारियां आवश्यक है। इसके तहत रोपण हेतु स्थानों का चयन, गड्ढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता इत्यादि तथ्यों को प्रमुखता देवें। जिससे की समय पर सफल वृक्षारोपण हो सकें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून अवधि में कार्य योजनाओं एवं प्रस्तावों को पूर्ण करना सुनिश्चित करे, जिससे आगे के कार्यशील महीनों में बिना विलम्ब के इसका तीव्र गति से क्रियान्वयन हो सकें।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना‘‘नियद नेल्लानार‘‘ योजना के तहत चयनित ग्रामों में समस्त योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु अभी से रणनीति तैयार करें।

 इसी आधार पर इन ग्रामों में शत-प्रतिशत आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं केवाईसी प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें। इसी प्रकार की रणनीति मानसून अवधि में एफआरए क्लस्टर ग्रामों के लिए भी बनाए जाएं। इसके तहत संबंधित विभाग आपसी समन्वय और सम्पर्क से क्रियान्वयन को गति देवें।

इसके साथ ही कलेक्टर ने सुविधा शिविरों में हितग्राहियों के आवेदनों का शत - प्रतिशत संतृप्ति करण, निविदा स्वीकृत निर्माण कार्य, प्रतिक्षित निविदा निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी चाही। बैठक में वनमण्डलाधिकारी, सागर जाधव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news