दन्तेवाड़ा

अपोलो बचेली के नए चिकित्सा प्रशासक डॉ.विजय कुमार वालेचा
15-Jun-2024 9:21 PM
अपोलो बचेली के नए चिकित्सा प्रशासक डॉ.विजय कुमार वालेचा

 सीटी स्कैन व डायलिसिस की जल्द मिलेगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 15 जून । दंतेवाड़ा जिला के बचेली में स्थित एनएमडीसी केन्द्रीय अपोलो अस्पताल में नए मुख्य चिकित्सा प्रशासक के रूप में डॉ. विजय कुमार वालेचा ने गत दिनों अपना कार्यभार संभाला।

इससे पूर्व वे कोलकाता के दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में 15 साल तक अपनी सेवाएं दी। महाराष्ट्र मुंबई के रहने वाले डॉ. विजय ने ग्रेजुएशन नागपुर यूनिवर्सिटी से एवं पोस्ट ग्रेजुएशन सागर यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश से पूर्ण किये। शिक्षा समाप्त होते ही अपनी करियर की शुरूआत वर्ष 2014 में हरियाणा इंडियन ऑयल पानीपत में किए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में राजनांदगॉव मेडिकल कॉलेज, उसके बाद महाराष्ट् मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दिये। दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज पं बंगाल में सेवा देने बाद अब दक्षिण बस्तर आये हैं।

अस्तपाल के पूर्व चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक ने किसी कारणवश फरवरी 2024 में इस्तीफा दिया था। जिसके बाद डॉ पी.सी. महतो अपोलो के चिकित्सा प्रशाासक प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। गत 31 मई को डॉ विजय कुमार वालेचा ने प्रशासक पदभार ग्रहण किया।

डॉ. विजय ने बताया कि अस्तपाल में जल्द ही सीटी स्कैन व डायलिसिस की सुविधा भी मिलेगी, जिसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है। वर्तमान में अस्पताल की 100 बेड की क्षमता है। कार्यभार संभालने के बाद  डॉ. विजय ने पूरे अस्तपाल भवन, परिसर, वार्डों का निरीक्षण व अवलोकन किये। सभी स्टॉफो को अपने कर्तव्य के प्रति ध्यान देते हुए सेवा करने को कहा। साथ ही ही कहा कि  क्षेत्र के लोगों को अच्छा इलाज समय पर देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news