रायपुर

लंबे ध्यानाकर्षण पर मंत्री की आपत्ति, दूसरे मंत्री की टोका टाकी से नाराज चंद्राकर ने प्रश्न न पूछने की घोषणा
26-Jul-2022 6:25 PM
लंबे ध्यानाकर्षण पर मंत्री  की आपत्ति, दूसरे मंत्री की टोका टाकी से नाराज चंद्राकर ने प्रश्न न पूछने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई। ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में हस्ताक्षर किए जाने के बाद चर्चा के दौरान सदन में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुपस्थिति के मामले पर विपक्ष ने जमकर आपत्ति जताई। इस शोरगुल में सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। और बाद में विपक्ष ने पूरक प्रश्न नहीं पूछने की घोषणा कर दी।

भाजपा के अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण सूचना में आनलाइन ठगी के मामलों को उठाया था। इस पर गृहमंत्री साहू की अनुपस्थिति में विधि मंत्री मोहम्मद अकबर जवाब देने उठे।  इससे पहले नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने लंबे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर आपत्ति की। मंत्री अकबर ने भी कहा कि इतना लंबा ध्यानाकर्षण दिया जाए या नहीं, इस पर आसंदी निर्णय ले। तो जवाब दूं।

इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि ध्यानाकर्षण सूचना गृहमंत्री ने स्वीकारा और अपने हस्ताक्षर से जवाब भी जारी किया। जब चर्चा हो रही है, तो गृहमंत्री अनुपस्थित हैं, यह ठीक नहीं। आपत्तिजनक है। उन्हें सदन में उपस्थित होने में क्या समस्या है।

इस पर मंत्री डहरिया ने भी लंबे ध्यानाकर्षण पर आपत्ति जताई। तो शिवरतन शर्मा ने कहा कि 29 ठगी की घटनाएं हुई उनका उल्लेख तो किया ही जाएगा।अजय, नारायण चंदेल सौरभ सिंह ने भी खड़े होकर शिव डहरिया की टोका टाकी पर आपत्ति जताई। शर्मा ने कहा कि सीएम बघेल ने भी मंत्री की टोका टाकी को देखते रहे वे भी चुप बैठे हैं यह ठीक नहीं।

इस शोरगुल में अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी। दोबारा शुरू होने पर चंद्राकर ने  यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेरा ध्यानाकर्षण लंबा है तो मंत्रियों से भी आसंदी छोटे उत्तर देने की व्यवस्था दे। या यह तय कर दें कि 10 मडर है तो दो, तीन मडर ही उठाएं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 29 घटनाओं की सूचना है तो उत्तर भी लंबा होगा।

चंद्राकर ने कहा कि उनकी आपत्ति चर्चा के दौरान एक मंत्री की टोका टाकी पर है, ये अक्सर करते हैं। जो संसदीय नहीं है। पूरी घटनाएं राज्य शासन के आलोक में है, इसलिए हम कोई प्रश्न नहीं पूछेंगे। अध्यक्ष महंत जवाब दिलाने की बात कही तो चंद्राकर ने कहा कि जबर्दस्ती जवाब न दिलाने का प्रयास न करें। इसीलिए तो हमने प्रश्न न पूछने का फैसला किया है। अध्यक्ष महंत ने विपक्ष से कहा कि संक्षिप्त सूचनाएं दें,और सत्ता पक्ष भी उत्तर छोटे दें।

विपक्ष ने ताम्रध्वज साहू की गैरमौजूदगी को बनाया मुद्दा। जानबूझ कर गैरहाजिर रहने का लगाया आरोप। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके बीमार होने की सदन में जानकारी दी। लेकिन नियम प्रक्रिया का पालन नहीं होने की बात कहते हुए अजय चंद्राकर ने आपत्ति की। जिसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से अजय चंद्राकर पर बार-बार हर बात पर आपत्ति करने के लिए टोका गया। जिससे हंगामे की स्थिति बनी।  इस दौरान शिव डहरिया अजय चंद्राकर कवासी लखमा के की बीच गहमा गहमी की।  स्थिति निर्मित हो गई। जिसके कारण कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news