बीजापुर

जिले में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को दिया जा रहा गरम भोजन
04-Aug-2022 5:49 PM
जिले में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को दिया जा रहा गरम भोजन

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अगस्त।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती ,एनीमिक शिशुवती माताओं को पौष्टिक गरम भोजन से लाभांवित बेमेतरा जिले अंतर्गत मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत  6 माह से 36 माह तक के बच्चों को पौष्टिक गरम भोजन खिचड़ी एवं 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिवस अण्डा ,केला वितरित किया जा रहा है। 
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सप्ताह में तीन दिवस गुड़ व चना एवं एनीमिक शिशुवती माताओं को गरम भोजन प्रदाय किया जा रहा है। 16 जुलाई  को संचालक संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग अटल नगर नवा रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती माताओं को भी गरम भोजन से लाभांवित करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। 

उक्त निर्देश के परिपालन में बेमेतरा जिले अतंर्गत गर्भवती माताओं की संख्या लगभग 7858 एवं एनीमिक शिशुवती माताओं की संख्या लगभग 7169 कुल 15027 एवं वजन त्यौहार वर्ष 2021 के अनुसार 6 माह से 3 वर्ष तक के कुल 8834 कुपोषित बच्चों एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष तक कुल 8356 कुपोषित बच्चों को योजनांतर्गत लाभांवित करने हेतु चिन्हांकित किया गया है। गर्भवती माताओं ,एनीमिक शिशुवती माताओं एवं 6 माह से 6 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत लाभांवित करने हेतु मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत अतिरिक्त पोषण आहार आंगनबाड़ी केन्द्रो में प्रदाय किया जा रहा है साथ ऐसे गर्भवती ,एनीमिक शिशुवती माताऐं जो आंगनबाड़ी केन्द्र आने सक्षम नहीं है उन्हे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका के द्वारा टिफीन के माध्यम से घर जाकर उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news