महासमुन्द

सफाई कर्मियों ने घेरा सीएमओ निवास, कहा-जब तक वेतन नहीं मिलेगा, शहर में सफाई व्यवस्था ठप रहेगी
06-Aug-2022 6:14 PM
सफाई कर्मियों ने घेरा सीएमओ निवास, कहा-जब तक वेतन नहीं मिलेगा, शहर में सफाई व्यवस्था ठप रहेगी

टैक्स वसूली नहीं होने के कारण कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कतें-सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अगस्त।
पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नगरपालिका महासमुंद के नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है।  शुक्रवार को इन सभी कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर सीएमओ के निवास का घेराव कर दिया। पहले ही सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से नगर की साफ.सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई है। 

कल कर्मचारियों की आवाज सुनकर सीएमओ अपने निवास से  बाहर आए और कर्मचारियों को समझाने लगे। बताया जा रहा है कि टैक्स वसूली नहीं होने के कारण कर्मचारियों को वेतन देने में पालिका के  अधिकारियों को दिक्कतें हो रही है। इसके कारण पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है।मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी का कहना है कि नगरपालिका का खर्च ज्यादा और वसूली कम हो रही है। जिसमें तेजी लानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मैंने उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया है। जल्द ही भुगतान कराए जाने के साथ सफाई व्यवस्था को सुचारू कराया जाएगा। 

वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हमें हर बार दो-तीन माह में या तो नगरपालिका का गेट बंद करना पड़ता है, या फिर धरना देना पड़ता है। इस बार सीएमओ के घर का घेराव करना पड़ रहा है। पेमेंट न मिलने से घर-परिवार चलाने, बच्चों की फीस पटाने और सामने त्योहार होने की वजह से दिक्कत आ रही है। लेकिन अधिकारी हमारी तकलीफ समझ ही नहीं रहे हैं। इसलिए जब तक हमें पेमेंट नहीं मिलेगा, शहर में सफाई व्यवस्था ठप रहेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news