रायगढ़

रायगढ़ के कारोबारी को पौने तीन करोड़ की चपत लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
13-Aug-2022 5:14 PM
रायगढ़ के कारोबारी को पौने तीन करोड़ की चपत लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को रायपुर से पकडक़र लाई कोतवाली पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  13 अगस्त।
ठगी के एक मामले में रायगढ़ के एक व्यापारी को पौने तीन करोड़ रुपए की चपत लगाने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने रायपुर में धर दबोचा है। पुलिस उसे कल कोर्ट में पेश करने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को आवेदक शिकायतकर्ता महेश कुमार गर्ग पिता सुभाष कुमार गर्ग उम्र 44 वर्ष निवासी कृष्णाकुंज रायगढ़ थाना सिटी कोतवाली में एक लिखित आवेदन इस आशय का प्रस्तुत किया कि प्रो. यूपी स्ट्रकचर मूलचंद कौशिक, निवासी कौशिक निवास एम्स हास्पिटल के पीछे रायपुर के द्वारा धोखाधड़ी छल कपट कर स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिये आवेदक की कंपनी अनंता री रोलर्स प्राईवेट लिमिटेड को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से  किरायेदारी का मौखिक समझौता करने के पश्चात रोलिंग मिल को किराये में देने की बात कर कब्जा दिया गया।

आवेदक द्वारा मिल का रिपेयरिंग कराया गया, जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किया एवं 1 करोड़ 28 लाख रूपये नगद कुल रकम 2 करोड़ 78 लाख रूपये खर्च किया और मिल को दो साल तक चलाया, उसके पश्चात मूलचंद कौशिक किरायेदारी को निरस्त कर मिल पर कब्जा कर लिया और भिलाई के नरेश राव को बेच दिया।

शिकायतकर्ता द्वारा जब मिल में खर्च किये गये रुपये एवं नगदी दिये गये रुपयों को वापस मांगने पर मूलचंद कौशिक धमकी चमकी गाली गलौच करता है।
आवेदक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर थाना कोतवाली पहुंचा, जिससे विस्तृत रूप में घटना की जानकारी लेकर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आरोपित व्यवसायी मूलचंद कौशिक निवासी  कौशिक निवास एम्स हास्पिटल के पीछे सरस्वती नगर रायपुर पर धारा 406,420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर रात में ही आरोपी के ठिकानों पर स्थानीय पुलिस की घेराबंदी कराकर अपने स्टाफ के साथ रायपुर रवाना हुये और आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ गया, आरोपी से पूछताछ एवं साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 409 आईपीसी जोड़ते हुए आरोपी को धोखाधड़ी, खयानत और गबन के अपराध में  गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपी मूलचंद कौशिक उम्र 42 वर्ष निवासी एक्स अस्पताल के पीछे कौशिक निवास टाटीबंध थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.) पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया, उप  निरीक्षक आर.एस. तिवारी एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news