राजनांदगांव

20 को नांदगांव पुलिस का 3 किमी पैदल मार्च
19-Aug-2022 2:57 PM
20 को नांदगांव पुलिस का 3 किमी पैदल मार्च

राजनांदगांव, 19 अगस्त। राजनंादगांव पुलिस द्वारा आगामी 20 अगस्त को सुबह 6 बजे 3 किमी का पैदल मार्च कर महिलाओं के सम्मान में ‘बढ़ाईये एक कदम नारी शक्ति की ओर’ नाम से आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव पुलिस द्वारा डीआईजी राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर गत् 16 अगस्त को एसपी कार्यालय स्थित सभागृह में विभिन्न समाज व महिला समूहों के पदाधिकारियों व महाविद्यालय, विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों एवं  मैवरिक फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ नेहा पाण्डेय, अति पुलिस अधीक्षक (आईयुसीएडब्ल्यू) पद्मश्री तवंर एवं उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा द्वारा बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में महिला सशक्तिकरण को लेकर उनके अधिकार व सुरक्षा हेतु जागरूक करने के लिए ‘बढ़ाई एक कदम नारी शक्ति की ओर’  3 किमी का पैदल मार्च आगामी 20 अगस्त को सुबह 6 बजे दिग्विजय स्टेडियम से निकाला जाएगा। जिसमें सभी समाज, संगठन एवं सभी वर्ग के लोगों की सहभागिता अनिवार्य करने के लिए आह्वान करते विस्तृत चर्चा की गई।  साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए छग पुलिस द्वारा विकसित ‘अभिव्यक्ति ऐप’ के बारे में भी बताया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news