राजनांदगांव

कलेक्टोरेट में साफ-सफाई का मुआयना
21-Aug-2022 6:17 PM
 कलेक्टोरेट में साफ-सफाई का मुआयना

राजनांदगांव, 21 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार को जिले में चलाए जा रहे मेरा घर मेरा दफ्तर अभियान के तहत कलेक्टोरेट में किए जा रहे साफ-सफाई का मुआयना किया। कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक रिकार्ड व्यवस्थित कर संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में साफ-सफाई का कार्य किया गया। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर के सभी कार्यालय का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सुबह 8 से 10 बजे तक शासकीय कार्यालय की साफ-सफाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी को सफाई अभियान में शामिल होने के लिए प्र्रेरित करें। सफाई अभियान अंतर्गत रिकार्ड व्यवस्थित रखना है। कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत, नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, आबकारी कार्यालय, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, कार्यपालन अभियंता विद्युत, जिला कोषालय, पंजीयक कार्यालय, पीएमजीएसवाई कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय, जिलेभर के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रतिमा ठाकरे, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news