राजनांदगांव

राजू ग्रुप ने दही हांडी स्पर्धा में मारी बाजी
21-Aug-2022 6:55 PM
राजू ग्रुप ने दही हांडी स्पर्धा में मारी बाजी

गंडई, 21 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर कालेगोंदी में शुक्रवार को युवा मितान क्लब और आदर्श   सेवा समिति द्वारा कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  गांव के राजू ग्रुप द्वारा हांडी फोड़ा गया। ज्ञात हो कि गंडई के ग्राम कालेगोंदी में राजीव युवा मितान क्लब और आदर्श सेवा समिति के संयुक्त तत्वधान में कृष्णा जन्ममाष्टमी पर ग्राम में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापना कर पूजा-अर्चना करने के बाद कृष्णा मंदिर गौठान में दही लूट का कार्यक्रम समिति द्वारा किया गया।  जिसमें दही हांडी लूटने वालों के लिए टीम की तरफ  से 5500 रुपए के रूप नगद पुरस्कार एवं शील्ड मुख्य अतिथि लालेन्द्र सिंह राजपूत और श्यामसुंदर जंघेल के हाथों वितरण किया गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news