राजनांदगांव

भाजपा आती है कमर तोड़ महंगाई साथ लाती है- छन्नी
21-Aug-2022 10:17 PM
भाजपा आती है कमर तोड़ महंगाई साथ लाती है- छन्नी

खाद्य पदार्थ व रसोई गैस सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव-अंबागढ़ चौकी, 21 अगस्त।
दाल, चावल, दूध, दही व तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों को सामने रखकर उन पर जीएसटी लगाने का कांग्रेस ने शनिवार को जमकर विरोध किया। बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल एवं दाल, चावल, कापी, पुस्तक, दूध, दही सहित जीएसटी के घेरे में आए अन्य खाद्य पदार्थों को सामने रखकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता दैनिक दिनचर्या व जीवन से जुड़े खाद्य सामग्री से जीएसटी को हटाने तथा पेट्रोलियम पदार्थ व रसोई गैस का मूल्य कम करने की मांग कर रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस स्टैंड स्थित अस्पताल तिराहा के समीप कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार को बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे। 

जनचौपाल में विधायक व कांग्रेस नेताओं ने भूपेश सरकार की उपलब्धि व योजनाएं गिनाई। बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल जनचौपाल एवं परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान विधायक छन्नी चंदू साहू व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार व भाजपा पर कड़े प्रहार किए। 

प्रदर्शन के दौरान विधायक छन्नी साहू ने कहा कि जब-जब देश में भाजपा आती है, तब-तब कमर तोड़ महंगाई लाती है। विधायक ने मोदी व भाजपा को घेरते आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार केवल और केवल पूंजीपतियों व व्यापारियों की सरकार है। विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल उद्योगपतियों पर ही मेहरबान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा नेताओं ने वर्ष  2014 में सरकार में आने से पहले अच्छे दिन लाने, सौ दिन में महंगाई कम करने, काला धन वापस लाने, जन-धन खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख देने, किसानों की आय दोगुनी करने तथा हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को जो रोजगार देने का वायदा किया था, वे आज तक पूरे नहीं हुए।

प्रदर्शन के दौरान देवनारयण नेताम, बेनी साहू, राजू नशीने, जसवंत साहू, रामेन्द्र गोआर्य, ओंकार बारसागढे, जगन साहू, रामकिशन खंडेलवाल, पन्ना मेश्राम, राजकुमार ध्रुव,  डेरहा मेश्राम, श्यामसुंदर लाटा, बसंत मंडावी, दिलीप जुरेशिया,  शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, मनीष बंसोड़, उदय प्रकाश यादव, पन्ना कुंजाम, नरसिंह किरगे, बिहारी रावटे, गोलू खान, छगन बंजारे, अनिल महोबिया, विनोद डेहरिया, पिन्टू तिवारी, रामू यादव, रामचरण सारथी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news