राजनांदगांव

योजना की राशि निकालने किसानों में खुशी की लहर
24-Aug-2022 3:57 PM
योजना की राशि निकालने किसानों में खुशी की लहर

डोंगरगढ़ के बैंकों में पहुंचे किसानों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
डोंगरगढ़, 24 अगस्त।
डोंगरगढ़ जिला सहकरी केंद्रीय बैंक में किसान न्याय योजना में शासन द्वारा भेजी गई रकम निकालने किसानों में खुशी दिखाई दी। ग्राम बेलगांव के किसान डोमार साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते कहा कि खेती-किसानी में सारे पैसे खत्म हो गए थे। सामने तीजा में बेटी आई हुई है, ऐसे समय में मुख्यमंत्री द्वरा पैसा भेजना बहुत बड़ी राहत का काम है। ग्राम देवकट्टा के किसान गोरेलाल ने किसान न्याय योजना की रकम से पुन: खेती कार्य में खर्च करने का मौका मिला। किसान के मुताबिक सरकार की योजना से किसानों का भला हो रहा है। इधर राजीव गांधी न्याय योजना से मिले रकम को निकालने के लिए सहकारी बैंकों में लंबी कतार भी है। हालांकि किसानों में योजना की राशि के आहरण को लेकर उत्साह है। योजना से मिली राशि से डोंगरगढ़ के बाजार में भी हलचल बढ़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news