राजनांदगांव

मरीजों की सुविधा पर नहीं की जाएगी कोताही बर्दाश्त- छन्नी
26-Aug-2022 2:58 PM
मरीजों की सुविधा पर नहीं की जाएगी कोताही बर्दाश्त- छन्नी

जीवनदीप समिति की बैठक में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 अगस्त।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

विधायक साहू ने बैठक में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालति योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी पूर्व करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को टीम भावना से काम करने को निर्देशित किया।

ब्लॉक मुख्यालय में आठ माह के लंबे अंतराल के बाद जीवनदीप समिति की बैठक बुधवार को नवनिर्मित  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में विधायक श्रीमती साहू की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर में एक घंटे तक चली। बैठक में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी, आईएएस एसडीएम ललितादित्य नीलम शामिल हुए।

बैठक में सीएचसी में आहाता निर्माण, पार्किंग, मेन रोड राजीव गांधी चौक से अस्पताल तक सडक़ निर्माण इत्यादि मांगों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
विधायक ने कहा कि वे सडक़ निर्माण तथा अन्य आवश्यक मांगों की पूर्ति के लिए सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करेगी। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने  अन्य कई निर्णय लिए गए। सीएचसी में सितंबर माह में रिक्त होने वाले एक्सरे आपरेटर पद को भरे जाने के लिए मांग उठाई गई।

विधायक ने स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त चिकित्सक सहित रेडियोग्राफर व अन्य पदों की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करने बात कही तथा हास्पिटल में जरूरत की सामग्री के लिए दानदाताओं तथा पार्षद व एल्डरमेन से सहयोग लेने का आह्वान किया गया।
बैठक में अनिल मानिकपुरी, डॉ. आरआर ध्रुर्वे, उदय प्रकाश यादव, बंसत मंडावी, मोनू कुरैशी, मनीष बंसोड, शंकर निषाद, अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा, रमेश त्रिपाठी, दिलीप यदु, विनोद यादव, शिवशंकर दीवान, कमलेश पात्रे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news