कोण्डागांव

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, 29 तक आवेदन आमंत्रित
23-Sep-2022 4:26 PM
कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, 29 तक आवेदन आमंत्रित

कोण्डागांव, 23 सितंबर। अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र चिकल पुटी कोण्डागांव में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत रोजगारपरक व उज्जवल आजीविका संवर्धन हेतु नेशनल स्किल्स चलिफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्सेस के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण में प्रवेश लेने के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों से 29 सितंबर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिसके तहत लाईट मोटर व्हीकल ड्रायव्हर एवं सेल्फ इम्पलायड टेलर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त दोनों ट्रेड के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण निर्धारित है। दूरस्थ ईलाके के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क आवास की सुविधा दी जायेगी, लेकिन भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं करनी होगी। प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षार्णियों को छत्तीसगढ़ कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा कौशल प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। 


प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवक-युवतियां अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र चिखलपुटी कोण्डागांव से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करने सहित प्रतिपूरित कर जमा कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news