रायगढ़

कॉलेज का झगड़ा पहुंचा सडक़ पर एबीवीपी अध्यक्ष पर हमला
23-Sep-2022 7:02 PM
कॉलेज का झगड़ा पहुंचा सडक़ पर एबीवीपी अध्यक्ष पर हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 सितंबर। कॉलेज का झगड़ा सडक़ पर आ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के ऊपर गुरुवार को स्टेडियम के सामने मारपीट की घटना होने के बाद भाजपा नेता शहर के चक्रधरनगर थाने पहुंचे। उनका आरोप है कि इस मारपीट में एनएसयूआई के लोगों का हाथ है, जबकि पुलिस ने कहा है कि पीडि़त के अनुसार हमलावर नकाब पहने हुए थे। 

दरअसल पिछले कई दिनों से एबीवीपी के कार्यकर्ता डिग्री कॉलेज में आंदोलन कर रहे थे, उनका कहना था कि डिग्री कॉलेज में एडमिशन में गड़बड़ी हुई है ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों का नाम कर दिया गया जबकि उनसे कम अंक वाले छात्रों का एडमिशन हो गया।

इसी बीच बुधवार को जब एबीवीपी के लोग धरना दे रहे थे उनका झगड़ा कॉलेज में ही कैंटीन चलाने वाले लडक़े से हो गई। उसका वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष उससे मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आज के मारपीट में वहीं लोग शामिल थे। लगभग यही बात घायल मनोज द्वारा भी पुलिस को पहले बताई गई थी। 

घटना के बाद भाजपा नेता थाने में जुटने लगे और वे कई नए नाम बताने लगे और उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भाजपा ने जिम्मेदार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि नेताओं में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन भी है कि आरोपी कौन है।

पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कुछ लोगों को चिन्हित किया है जिसमें फवाद खान, ओम मिश्रा समेत पांच नाम शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घायल ने भी कुछ नाम बताया है।

पुलिस ने बताया कि सबसे पहले घायल को चिकित्सा के लिए भेजा है। भाजपा नेताओं ने धारदार हथियार से हमले की बात की है, जबकि पुलिस ने वहां से बेसबॉल के बैट का टुकड़ा वहां से बरामद किया है। घायल की मेडिकल रिपोर्ट में ब्लंट ऑब्जेक्ट के इस्तेमाल होने की बात कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news