कोण्डागांव

गुंडाधुर महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला
29-Sep-2022 3:34 PM
गुंडाधुर महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 सितंबर।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल और एमएसएमई डेवलपमेंट एंड फैसिलिटेशन ऑफिस रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्रों को उद्यमी बनने व उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करने व इसके लिए मिलने वाली सरकारी मदद के बारे में जानकारी प्रदान करना और जागरूक करना था।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ देवाशीष हालदार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, नौकरियां सीमित हैं जो सबको नही मिल सकती, इसलिए हमें व्यवसायी बनने के अतिरिक्त उद्यमी बनने पर अपना रुझान दिखाना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एमएसएमई रायपुर के सहायक निदेशक किशोर इरपाते ने अपने वक्तव्य में सबसे पहले अपने कार्यालय के कामों के बारे में बताया। जीवन के अधिकांश समय नौकरी हासिल करने में लगा देते हैं, जबकि विदेशों में नौकरी से बढक़र लोग उद्यमिता पर रुझान दिखाते हैं। उन्होंने उद्यमी न बनने के कारणों में रिस्क व पारिवारिक दबाव को महत्वपूर्ण बताया। इसके हल के रूप में अपने कामों के साथ साथ पूरक उद्योगों की स्थापना करने की बात कही। हमारे इस क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट बनाने, महुआ के विभिन्न उत्पाद बनाने, मशरूम के विभिन्न उत्पाद इत्यादि की संभावनाओं के बारे में बताया। उद्यमी बनने और इसके विभिन्न आयामों के बारे में जानने, समझने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए शासन की विभिन्न वेबसाइट्स के बारे में जानकारी दी। पीएमईजीपी और मुद्रा लोन के तहत 10 हज़ार से 25 लाख तक के सब्सिडी युक्त लोन के बारे में भी जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news