बीजापुर

नक्सल धमाका, सीआरपीएफ का जवान शहीद
29-Sep-2022 4:52 PM
नक्सल धमाका, सीआरपीएफ का जवान शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  29 सितंबर।
बुधवार शाम को जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की जानकारी मिली है। घटना पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम से लगे चिंतावगु नदी के पास हुई।
मिली जानकारी अनुसार सीआरपीएफ 196वीं बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे। यह घटना कैंप के 1 किमी के दायरे में यह घटना हुई है। सीआरपीएफ 196वीं बटालियन शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह है, जो जिला रोहतक हरियाणा राज्य के निवासी होने जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया कि घटना देर शाम 6.20 बजे की आसपास की बताई गई है।

बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चितांवागु नदी के पास सीआरपीएफ 196वीं बटालियन स्थापित है। जवानों का रुटिन गश्त रहता है। आईईडी ब्लास्ट से सीआरपीएफ 196 बटालियन का जवान शहीद हुआ है। आईईडी ब्लास्ट से इस तरह की घटना हुई है।

शहीद को पामेड़ के रास्ते से तेलंगाना के हैदराबाद ले जाया गया। वहां से गृहग्राम बोहर रोहतक हरियाणा रवाना किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news