राजनांदगांव

मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर
01-Oct-2022 2:09 PM
 मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

हथियार बरामद, अब तक शिनाख्ती नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सिलसिलेवार मुठभेड़ और आत्मसमर्पण के बीच पुलिस ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है।

गढ़चिरौली डीआईजी संदीप पाटिल और एसपी अंकित गोयल लगातार नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स के दम पर नक्सलियों को कमजोर कर रहे हैं। इसी कड़ी में अहेरी पुलिस डिवीजन के दामरंचा जंगल में नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की खबर थी। 

सी-16 फोर्स के साथ जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की, लेकिन नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ चली। जिसमें एक महिला नक्सली पुलिस के हाथों मारी गई। 
पुलिस ने महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है, लेकिन उसकी शिनाख्ती नहीं हुई है। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य सामान जब्त किए हैं। 

घटनास्थल का मुआयना करने पर पुलिस को 8 एमएम रायफल और बड़े पैमाने पर नक्सल सामग्री मिला। नक्सल शव को गढ़चिरौली जिला मुख्यालय लाया गया है। उसकी पहचान की जा रही है। 

गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 से अब तक गढ़चिरौली पुलिस ने 55 नक्सलियों को अलग-अलग क्षेत्रों में मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं 46 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 19 नक्सलियों ने हथियार छोडक़र मुख्यधारा में वापसी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news