राजनांदगांव

क्षेत्र के विकास के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी-मंडावी
01-Oct-2022 3:37 PM
क्षेत्र के विकास के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी-मंडावी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-अंबागढ़ चौकी, 1 अक्टूबर।
मोहला-मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुत्तरगोंदी के अमलीडीह (ढोसरटोला) का दौरा किया। विधायक श्री मंडावी का ग्रामीणों एवं नवयुवक मंडल ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की स्थिति को लेकर चर्चा की।

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार के सभी महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभ मिल रहा है। गोधन न्याय योजना, बिहान  द्वारा महिलाओं का आजीविका में सुधार एवं व्यापारिक कार्य शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के माध्यम से बच्चे अब स्वस्थ्य हो रहे हैं। किसानों को कृषि एवं मछली पालन जैसे फसल के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो पा रहा है। कर्जा माफी, धान का समर्थन मूल्य जैसी सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीण ले रहे हैं।

विधायक ने कहा कि हमारा वनांचल क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। लोगों ने मुझे विधायक बनाया है तो मेरा एक ही सपना है कि मैं लोगों के काम आ सकूं, इसलिए लगातार क्षेत्र के अंतिम गांव तक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं। खुशी होती है, जब आखिरी व्यक्ति भी बोलता है कि उन्हें शासन के समस्त योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश की संस्कृति को सहजने की बात हो या तीज त्योहार को धूमधाम से मनाने की, बात हो छत्तीसगढ़ सरकार सभी दिशाओं में कार्य कर रही है। विधायक मंडावी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों को देखकर अमलीडीह एवं ढोसरटोला के ग्रामीण जो भाजपा पार्टी से संबंध रखते थे जोतकुंवर कोरेटी सहित 100 से अधिक ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया।
 

विधायक ने सभी का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। कांग्रेस के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुभकामनाएं दी।

विधायक ने सरपंच की मांग पर शीतला मंदिर में सामुदायिक भवन एवं बोरिंग खनन तथा अमलीडीह में रंगमंच का घोषणा किया। 100 केवी ट्रांसफार्मर लगवाने का दिया आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामदेव मंडावी अध्यक्ष सेवादल, मोतीपुर के सरपंच जगलाल कोमरे, बिसलाल सिंह हारमें, इंदल सिंह मांझी ग्राम बैगा, बुधलाल मांझी ग्राम पटेल, हिरदे,राम हारमे, बल्लूराम कोमरे, जोतकुंवर कोरेटी, मोतीराम हारमें, मानक कोरेटी, चौधरीराम कोमरे, संतोष कोरेटी  

उपस्थित थे। चंद्राकर,कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news