महासमुन्द

सारंगढ़ मार्ग में हिचकोले खाते हुए सफर कर रहे हैं वाहन चालक
07-Oct-2022 5:02 PM
सारंगढ़ मार्ग में हिचकोले खाते हुए सफर कर रहे हैं वाहन चालक

सात वर्ष बाद भी सडक़ निर्माण का कार्य अधूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 7 अक्टूबर। 
सरायपाली से सारंगढ पहुँच मार्ग की स्थिति अत्यंत ही खराब है, 40 किलोमीटर की दूरी को सफर करने में लोगों को घंटों लग जाता है,इस मार्ग को सरायपाली से रांची से जोडऩे केंद्र सरकार की एक योजना के तहत रायगढ़ तक 90 किमी के लिये 329.71 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी,किंतु 2015 से शुरू हुये इस पहुँचमार्ग का काम को ठेकेदार ने 7 वर्षो बाद भी पूर्ण नहीं कर सका।जबकि इस 7 वर्ष में 2 ठेकेदार भी बदल गए लेकिन सडक़ निर्माण कार्य पुरा नहीं हुआ,अब इस अधूरे कार्य को पुरा करने के लिए तीसरी बार ठेका जारी किए जाने की जानकारी मिली है ।

मिली जानकारी अनुसार सरायपाली से रायगढ़ 90 किमी सडक़ मार्ग का कार्य सर्वप्रथम ऐरा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था,कंपनी ने 2015 से 2017 तक काम करने के बाद सडक़ निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर भाग गई। पश्चात ग्रोवर कंपनी को अधूरे कार्य को पूरा करने काम मिली,यह कंम्पनी 2018 से 2021 तक काम किया, इस कंपनी को ऐरा कंपनी का पेटी कांट्रेक्टर माना गया था । कुछ दिनों बाद वह भी काम अधूरा छोड़ चली गई ।

इस मार्ग को पूर्ण किये जाने के लिए 2 वर्षो का समय दिया गया था किंतु आज 7 वर्षो बाद भी सडक़ का कार्य अधूरा है । इन ठेकेदारों के कार्यो व लापरवाही की वजह से लगभग 40 किलोमीटर की सडक़ें आधी अधूरी है । इस बीच कई पुल पुलियों का निर्माण भी हुवा पर आज भी बोड़सरा ,नवागढ़ व सारंगढ़ जाने तक सभी पुल अधूरे हैं। इन पुलियों के आसपास की सडक़ों को भी नही बनाया गया। पुलों के बाजू से अप्रोच रोड तो बना पर डामरीकृत न होने के कारण जगह जगह गड्डों व कच्ची मिट्टी के कारण धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

इन स्थानों पर आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी हो रही है। नवागढ़ के पास कुछ मीटर तक ही सडक़ वह भी एक तरफ बनी है जबकि दूसरी तरफ की अधूरी पड़ी है। बोड़सरा तक एक ही एक तरफ खुदाई कर अधूरा छोड़ दिया गया है, सडक़ निर्माण कार्य शुरू होने व कई स्थानों पर सडक़ को खोदे जाने के बाद कार्य को अधूरा छोड़ देने से सरायपाली से सारंगढ़ तक अनगिनत गड्ढे बन गए जिसमें लोग हिचकोले खाते हुये सफर कर रहे हैं और आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

बरसात के बाद अधूरे निर्माण कार्य,पुन: शुरू होने की संभावना
इस खराब व अधूरे सडक़ निर्माण से हो रही परेशानियों को देखते हुये विगत दिनों इसकी शिकायत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की गई थी,जिसे श्री गडकरी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुये तुरंत कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया था ।पश्चात राष्ट्रीय राजमार्ग की एक टीम सडक़ के निरीक्षण के लिए आई थी, व सडक़ की दुर्दशा व आवश्यकता को देखते सडक़ निर्माण कार्य अविलंब प्रारम्भ किये जाने का निर्देश दिया था। संभावना जताई जा रही है कि बरसात बाद अधुरे निर्माण का कार्य को पुरा करने कार्य शुरू हो जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news