दन्तेवाड़ा

किरायेदारों की पुरानी सूची का सत्यापन किया जाएगा
08-Oct-2022 2:44 PM
किरायेदारों की पुरानी सूची का सत्यापन किया जाएगा

कोतवाली पुलिस ने ली बैठक

दंतेवाड़ा, 8 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत जनप्रतिनिधियों की शुक्रवार को आवश्यक बैठक ली। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक जानकारी दी गई।
विभागीय अधिकारी राहुल कुमार उके और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अमित पाटले ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी में बताया कि प्रदेश में इस समय बच्चे चोरी होने की अफवाह तेजी से पहली है। ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करें। संदिग्ध व्यक्तियों के समाचार पर हिंसक गतिविधियों से बचें। इसी कड़ी में नगर क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था की बहाली पर विचार विमर्श किया गया।

पुलिस अफसरों ने जानकारी दी कि पुलिस की एक टीम प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर में जाएगी। जहां किरायेदारों की पुरानी सूची का सत्यापन किया जाएगा, नई सूची का अद्यतन भी किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई कि पुलिस द्वारा दिए गए प्रपत्र में किरायेदारों संबंधित विवरण दें। इस दौरान नगर पालिका अंतर्गत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news